हेलो दोस्तों
मुझे आपको ये न्यूज़ देते हो खुसी हो रही की अब हमारी टेक्नॉलजी बहुत उपडेट हो रही है। ऐसी ही एक टेक्नोलॉजी के बारे में हम आपको बताते है।
हालाँकि अपने सुना ही होगा की अभी के टाइम मोबाइल लैपटॉप टैब्स इन सभी की डिस्प्ले पे बहुत ही जयादा ध्यान दिया जा रहा है। ऐसा ही उनमे से LG लेकर आया है एक नयी टेक्नोलॉजी।
LG ने लांच कर दिया है वर्ल्ड का फर्स्ट फोल्डेबल टेलीविज़न जो की इतना पतला है की वो एक साउंड बार में फोल्ड किया जा सकता है। LG ने OLED टीवी जोकि 3 अलग अलग डिस्प्ले के साथ आने वाला है। जोकि है फुल व्यू , लाइन व्यू और जीरो व्यू।
कंपनी ने यहाँ तक भी बताया है की ये टीवी 8K सुपर हाई डेफिनेशन स्कीन के साथ इसे एक प्रीमियम watching टीवी बना देता है जिस से आप भी एक प्रीमियम टीवी देखने का आनंद उठा सकते है।
ये टीवी CES यानि CouSumer Electronics Show में लांच किया है और काफी अच्छा फीडबैक मिला है इस टीवी को। बाकि तो इसका मज़ा तभी आएगा जब आप इसमें शो देखने का आनंद उठाएंगे।
इस टीवी में आपको वर्चुअल असिस्टेंट जैसे की Amazon Alexa एंड google Home भी मिलेंगे।
कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है। लेकिन मन जा रहा है की इसकी कीमत ऑलमोस्ट 60000 से 120000 रूपये हो सकता है।
Subscribe and like us on Youtube & facebook now for more updates
Youtube Page - KIKUS TECH
Facebook Page - KIKUS TECH
official blog - KIKUS TECH
Comments
Post a Comment