नमस्कार दोस्तों
आप सभी को नए साल की बहुत बहुत शुभ कामनाये।
साल 2019 मुबारख हो
हेलो दोस्तों कैसे है आप सभी। आज मैं आपको बताने जा रहा हूँ कैसे आप अपने डेस्कटॉप से बिना किसी सॉफ्टवेयर इनस्टॉल किये ही स्क्रीन को रिकॉर्ड कर सकते है।
आज मैं आपको जो ट्रिक बताने जा रहा हूँ वह 100 % काम करेगी।
चलिए मैं अब आपको स्टेप बायीं स्टेप इस ट्रिक के बारे में बताता हूँ।
स्टेप - 1
1 . सबसे पहले इस ट्रिक के लिए आपके लैपटॉप या डेस्कटॉप में गूगल का क्रोम ब्राउज़र होना चाहिए क्युकी ये नहीं होगा तोह इस ट्रिक का कोई मतलब नहीं है।
स्टेप -2
2 . क्रोम ब्राउज़र डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद आपको अपने क्रोम ब्राउज़र को ओपन करना होगा और इस लिंक पे जाना होगा।
लिंक - क्रोम एक्सटेंशन्स - लिंक के लिए यहाँ क्लिक करे Chrome Extensions
स्टेप -3
3 . इसके बाद आप जब इस पे विजिट करोगे तोह आपके सामने गूगल क्रोम के बहुत सारे एक्सटेंशन्स दिख जायेंगे जैसा की आप इमेज में देख सकते है।
स्टेप -4
4 . अब आपको सर्च बॉक्स में जाने के बाद वहा पर टाइप करे Screencastify और आपके सामने वह एक्सटेंशन आ जायेगा। अब आपको आसानी से उसको ADD TO Chrome पे क्लिक करे। जैसा की आपको इमेज में दिखाया हुआ है।
स्टेप-5
5 . इसके बाद ADD TO CHROME
करने के ये एक्सटेंशन आपके क्रोम ब्राउज़र में इनस्टॉल हो जायेगा। इनस्टॉल होने के बाद आपको एक नोटिफिकेशन आइकॉन आपको क्रोम के टास्कबार में दिख जायेगा। जैसे की फोटो में देख सकते है।
स्टेप -6
6 . अब आपको इस आइकॉन पे क्लिक करके अपना अकाउंट लॉगिन करके आप आसानी से इसे इनेबल कर लोंगे। इसके बाद आपको कुछ ऐसा आइकॉन देखने को मिलेगा। जैसा की फोटो में देख सकते है।
स्टेप -7
7 . अब आपको यहाँ से आराम से आप वीडियो को शूट कर सकते है।
इस ट्रिक्स के साथ आप भी स्क्रीन रिकॉर्ड कर सकते है वह भी बिना किसी सॉफ्टवेयर के तो आपको ये ट्रिक कैसी लगी प्लीज हमें कमेंट करके बताये।
ऐसे ही मज़ेदार टेक्नोलॉजी से रिलेटेड ब्लॉग को पड़ने और ऐसी मज़ेदार प्लीज हमारे यूट्यूब और इस ब्लॉग को सब्सक्राइब फॉर मोर वीडियोस के लिए ब्लॉग को भी ताकि आपको हमरी अपडेटेड ट्रिक्स मिलती रहे.
Youtube Channel - Kikustech - Click Here
ऑफिसियल वेबसाइट - kikustech
Comments
Post a Comment