Skip to main content

How to get deleted contact From Sim Cards | डिलेटेड कॉन्टेक्ट्स ,calls और मेसेज कैसे पाए | KIKUS TECH

 YOU ARE WELCOME HERE AT KIKUS TECH

क्या आपके भी कॉन्टेक्ट्स खो गए है या फिर डिलीट हो गए है तो अब आप घबराये नहीं।  मात्र कुछ ही मिनटों में आप अपने फ़ोन में ये कांटेक्ट बापिस ला सकते है। 

अब मैं आपको  बताता हूँ की कैसे आप बिना किसी प्रॉब्लम के ये कांटेक्ट पा सकते है।  

सबसे पहले आपको ये जानकर हैरानी होगी की आप जो डाटा मोबाइल में इस्तेमाल करते है।  वो डेटा चोरी हो सकता है।  

ऐसा ही कुछ हुआ जब फेसबुक का कुछ data चोरी हो गया था। सूत्रों के मुताबिक ये कुछ लोगो का ही चोरी हुआ था। इसकी बजह से फेसबुक ने आपको अपने डाटा को उसे करने की परमिशन दी है ताकि आपको फ्यूचर में प्रॉब्लम नहीं आये 

आईये जानते है की कैसे हम ये मात्र कुछ ही समय में अपना डाटा बापिस ला सकते है।  

होता क्या है जब भी आप कोई ऐप अपने मोबाइल में इनस्टॉल करते हो तभी पहली बार खोलने पर अपको कुछ पेर्मिशन्स पर क्लिक करना होता है। अगर आप उस ऐप को परमिशन नहीं देते हो तो आप उसे यूज़ नहीं कर पाते हो। ऐसा ऐप् क्यों करती है आईये जानते है। 

सूत्रों के मुताबिक प्राइवेसी को सेफ और अपडेट रखने के लिए उन मोबाइल अप्प्स की कम्पनीँ ये कदम उठाती  है. 

ज्यादा जानकारी के लिए आप ये वीडियो देख सकते है। 




मैं आपको स्टेप में बताऊंगा की ये कैसे  करते है 

1 . ये ट्रिक्स ओनली एंड्राइड स्मार्टफोन के लिए है तो आपके पास स्मार्टफोन होना चाहिए।  

2 . आपके मोबाइल में फेसबुक का ऐप इंस्टाल होना चाहिए। 

3 . इसके बाद आप अपने फेसबुक सेटिंग में जाये। 

4 . सेटिंग में जाने के बाद आपको वहां पर डाउनलोड Your  इनफार्मेशन वाला ऑप्शन मिलेगा। 

5 . उसके बाद आप उस पर क्लिक करे और ओपन कर ले। 

6 . इसके बाद सबसे नीचे जाए और create फाइल पर क्लिक करे।

7 . और उसके बाद आपको कुछ ही मिनटों में फेसबुक से नोटिफिकेशन  और उसके बाद आप अपना डाटा डाउनलोड कर सकते है। 

8 . इसके बाद आप इस फाइल को एक्सट्रेक्ट करना होगा उसके लिए आप विन रार उसे कर सकते है और उसको एक फोल्डर में एक्सट्रेक्ट कर सकते है।  

तो दोस्तों इस तरीके से आप अपने खोये हुए डाटा को पा सकते है। 


ज्यादा जानकारी के लिए प्लीज वीडियो को ज़रूर देख और पेज को लिखे ज़रूर करे 

Our Youtube Channel - Kikus Tech

Official blog - Kikus Tech  

Comments

Popular posts from this blog

[English]Free Track Your Emails now | Check Who is reading your mails

[Sony Ten] Watch Cricket live Free on mobile, IOS, Laptop and PC | watch...

Download Framelapse Pro video recorder android apk | KIKUS TECH

YOU ARE WELCOME HERE AT KIKUSTECH 'Framelapse' is a android application which is used for making time lapse videos, If you don't know about the time lapse videos.  so please click here to know about Time lapse videos. For making the perfect time lapse video I want to recommend you to download Framelapse android application. it is available on Google play store . If you want to download free version so you can search on google play store "FrameLapse" .  To Download free version Click Here . But some features is not available in the free version of the app ,so making the perfect video. So you can download the Framelapse pro version of this android application without buying the pro version . Framelapse Pro apk is ready to download , To Download please click here on Download Button. For this kind of more android apk please subscribe this blog to know more about android apks Thanks for reading this